
HDFC के ग्राहकों को अपना बचत या चालू खाता खोलने के बाद उनको एक ATM (Debit) कार्ड प्रदान किया जाता हैं. और उस ATM (Debit) कार्ड को सक्रीय करने के लिए 4 अंकों का पिन बनाना पड़ता है.
HDFC ATM Pin Generation प्रक्रिया आपके बैंक खाते को सुरक्षित करने के लिए और डेबिट कार्ड से सुरक्षित लेनदेन करने के लिए किया जता है.
इस लेख में हमने विस्तार से बताया हैं की आप HDFC ATM Pin Generation खुद से कैसे कर सकते हैं? इस आर्टिकल में आपको 4 तरीके बताने वाले हैं.
जिनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप HDFC BANK ATM Pin Generate कर सकते हैं.
Table of Contents
HDFC ATM Pin Generation Methods?
एचडीएफसी एटीएम पिन बनाने के 4 तरीके हैं और उन सभी तरीकों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने HDFC डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हैं.
- ATM के माध्यम से
- इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से
- एसएमएस के माध्यम से
- मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेसन के माध्यम से
1- Generate HDFC Bank ATM Pin Through ATM
ATM के माध्यम से HDFC ATM Pin Generate के लिए आपको किसी भी HDFC ATM में जाना होगा.
लेकिन आपको ध्यान देना है की जब आप HDFC ATM Pin Generation करें तो HDFC के ATM में ही करें.
जिस बैंक का एटीएम कार्ड है उसी बैंक के एटीएम से पिन जनरेट करें और किसी दुसरे बैंक के एटीएम से ना करें तो बेहतर है.
स्टेप 1- अपने नजदीकी HDFC ATM पर जाएं और एटीएम कार्ड डालें.

स्टेप 2- उसके बाद पिन जनरेसन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब आपको अपना खाता संख्या (Bank Account Number) डालना है और “जारी रखें” पर क्लिक करना है.
स्टेप 4- उसके बाद अपना वो मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है. फिर “कन्फर्म” बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. उसको दर्ज करने के लिए आपको एटीएम कार्ड को दुबारा से एटीएम में डालना है.
स्टेप 6- फिर आपको Available OTP वाले ऑप्शन पर टैप करके OTP दर्ज करके “सबमिट या कन्फर्म “ बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 7- उसके बाद ATM का 4 अंकों का नया पिन डालना और फिर पिन को कन्फर्म करना है और “सबमिट” बटन पर क्लिक करना है. अब आपका HDFC ATM Pin Generation प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब आप अपने एटीएम कार्ड से लेनदेन करने के लिए सक्षम हैं.

2- Generating HDFC Bank ATM PIN Through Internet Banking
HDFC Bank ATM Pin Generation इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और अपना HDFC Bank ATM Pin Generate कर सकते हैं.
स्टेप 1- सबसे पहले नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना है फिर “कार्ड” वाले ऑप्शन पर टैप करना है.
स्टेप 2- “डेबिट कार्ड” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब आपको पिन जनरेसन वाले ऑप्शन को ढूँढना हैं और उसपर क्लिक करना है.
स्टेप 4- अब आपको अपने डेबिट कार्ड का आखिरी 4 अंक का नंबर दर्ज करना है और अपना डेट ऑफ़ बर्थ (DOB) डालकर “सबमिट” पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 5- अब आपको अपने एटीएम के लिए 4 अंकों का नया पिन डालना है और “सबमिट” पर क्लिक करना है.

स्टेप 6- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. OTP दर्ज करें और “सबमिट या कंफ़र्म” बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 7- HDFC ATM Pin Generation सफलतापूर्कव कम्पलीट होने के बाद जल्द ही उपयोगकर्ता को सूचित कर दिया जाएगा.
इन 7 स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने HDFC ATM Pin को इन्टरनेट बैंकिंग (INTERNET BANKING) के माध्यम से Generate कर सकते हैं.
3- HDFC ATM PIN Generation by SMS
SMS के माध्यम से HDFC ATM PIN Generation करने के लिए उपयोगकर्ता को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “567676” इस नंबर पर SMS भेजना है.
SMS फार्मेट – पिन <स्पेस> एचडीएफसी डेबिट कार्ड के आखिरी 4 अंक <स्पेस> खाता संख्या के आखिरी 4 अंक डालें.
4- HDFC ATM PIN Generation Through Mobile Application
HDFC के खाताधारक निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके HDFC Mobile Application के माध्यम से HDFC ATM PIN Generation कर सकते हैं.
स्टेप 1- उपयोगकर्ता को अपना यूजर Id और पासवर्ड डालकर HDFC Mobile Application में लॉग इन करना है.
स्टेप 2- अब ” कार्ड” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 3- पिन जनरेसन विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अब अपना HDFC ATM Card नंबर दर्ज करें, और फिर 4 अंक का अपना एक नया ATM पिन बनायें.

स्टेप 5- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करें. जब ATM PIN सफलतापूर्वक जनरेट हो जाएगा तब उपयोगकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा.

निष्कर्ष –
HDFC ATM Pin Generation के लिए हमने 4 तरीके बताएं हैं. अगर आपको HDFC ATM Pin Generate करने मं कोई समस्या हो रही है तो आप HDFC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
Toll-Free Number HDFC Bank Customer Care 1800-1600 / 1800-2600, +9122 6160 6160, 7308080808. पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
FAQs –
एचडीएफसी ग्रीन पिन क्या है?
ग्रीन पिन HDFC बैंक की कागज रहित परियोजना है जो आपको बिना बैंक जाए एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस या आईवीआर के सहायता से ATM कार्ड (Debit Card) पिन जनरेट करने की अनुमति देती है.
क्या मैं अपना HDFC ATM Card पिन बदल सकता हूँ?
हाँ, आप जब चाहे तब अपने एटीएम कार्ड का पिन बदल सकते हैं. HDFC ATM कार्ड का पिन बदलने के लिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल अप्लिकेशन या SMS के जरिये अपना HDFC ATM PIN बदल सकते हैं.
यदि मैं अपना एचडीएफसी डेबिट कार्ड एटीएम पिन भूल जाऊं तो क्या होगा?
यदि आप HDFC BANK ATM PIN किसी कारण से भूल जाते हैं तो आप फिर से नया HDFC ATM PIN बनाने के लिए आप एचडीएफसी के नजदीकी शाखा में जाकर या फ़ोन बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग या एटीएम के माध्यम का इस्तेमाल किया जा सकता है.
About the Author-
Hi, I’m ‘INDRAJEET’ – the founder of atmpingeneration.in.
With years of experience in digital banking trends and online security, I created this blog to help users easily understand the process of generating, changing, and securing their ATM PINs. My goal is to simplify complex banking procedures and provide accurate, step-by-step guides so that anyone—whether tech-savvy or not—can manage their ATM PINs confidently and safely.
When I’m not writing about secure banking tips, I’m exploring new ways to make digital finance simpler for everyday users.